कैलाश सत्यार्थी ने नव्या गणेशिया की पुस्तक वीविंग विजडम को दिया आशीर्वाद
नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित आवास पर आज एक अत्यंत गरिमामय और प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उन्होंने युवा लेखिका नव्या गणेशिया की पुस्तक ‘वीविंग विजडम’ को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। यह अवसर नव्या और उनके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय पल बन गया।
सत्यार्थी जी के आवास पर उनकी धर्मपत्नी सुमेधा सत्यार्थी के गर्मजोशी भरे आतिथ्य ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की भी विशिष्ट उपस्थिति रही, जिनमें रियर एडमिरल राहुल शेरावत प्रमुख थे। परिवार के सदस्यों में लेखिका नव्या गणेशिया स्वयं और परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आँखों से देखा।
नव्या गणेशिया की पुस्तक ‘वीविंग विजडम’ को कैलाश सत्यार्थी जैसे विश्व विख्यात हस्ती का आशीर्वाद मिलना, युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सत्यार्थी जी, जिन्होंने बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, का किसी पुस्तक को आशीर्वाद देना उसके महत्व को कई गुना बढ़ा देता है। यह क्षण न केवल नव्या के लिए, बल्कि साहित्य और बाल कल्याण से जुड़े सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और पारिवारिक सदस्यों ने नव्या गणेशिया को उनकी पहली पुस्तक के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह समारोह एक युवा लेखिका के सपनों को मिली पहचान का प्रतीक बन गया, जिसे एक नोबेल विजेता के आशीर्वाद से नई उड़ान मिली है।