नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में दलितों का प्रवेश और कैलाश सत्यार्थी का संघर्ष
ये ‘दियासलाई’ नाम की किताब के अंश हैं. इस किताब के लेखक हैं कैलाश सत्यार्थी. वे अब तक शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारत के एकमात्र व्यक्ति हैं. यह किताब उनकी आत्मकथा है. इसका लोकार्पण 30 जनवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ था. कैलाश सत्यार्थी ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापकों में से एक है.