कानूनी जागरूकता चौपाल का आयोजन

चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गयी 19कोडपी4उद्घाटन करते अतिथि. प्रतिनिधि कोडरमा. वसुंधरा गार्डन सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार, अधिवक्ता सुमन जायसवाल, इंदरवा पंचायत की मुखिया उमा देवी, खरकोटा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि मो. साजिद, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, बाल मित्र ग्राम से आये बाल पंचायत के बच्चों नेरा संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, चौराही, रोहनियाटांड़, रेघवाटांड़, फुलवरिया, नावाडीह हरिजनटोला, श्रीनगर, गैठीबाद, डुमरडीहा आदि गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया. जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी साझा करते हुए बच्चों से संबंधित समस्याओं की जानकारी साझा करने के लिए सभी को समझाया तथा सभी को विभाग की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मुखिया उमा देवी ने कहा कि वह लंबे समय से संगठन से जुड़ी है संगठन द्वारा नियमित हर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमलोग अपने अधिकारों और कानून के बारे में जानकारी पा कर अपने गांव समाज में बच्चों, और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य करेंगे और अपने गांव को बाल मित्र ग्राम के रूप में निर्मित करेंगे. चौराही बाल पंचायत की मुखिया हेमंती कुमारी ने कहा कि जब से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन हमारे गांव में कार्य कर रही है तब से हमलोग में बहुत बदलाव आया है. मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, शिव कुमार, निकिता कुमारी, अमन कुमार, कृष्णा पासवान सहित कई बच्चे मौजूद थे. संचालन निकिता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया.