दिया सलाई संवाद में बोले सत्यार्थी- पत्रकार बनें समाज की आवाज

सांची| मघदम रिसोर्ट में प्रेस क्लब विदिशा द्वारा “दिया सलाई संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि रहे। सत्यार्थी ने अपनी पुस्तक “दिया सलाई” पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, यह कित